PSL@IANSपाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे चरण का आयोजन इस बार यूएई (UAE) में आयोजित किया जाना तय किया गया है. लेकिन इस लीग का बाकी बचा कार्यक्रम तय शेड्यूल से कुछ देरी से हो सकता है. लीग से जुड़े खिलाड़ियों, अधिकारियों और ब्रॉडकास्टर यहां कोविड- 19 नियमों के चलते तय प्रोटोकॉल को पूरा करने के चलते देरी से पहुंचे हैं.
इस टूर्नामेंट के अब अबु धाबी में जून के पहले सप्ताह में शुरू होने के बजाए 9 जून से कराया जा सकता है. पीएसएल के इस सीजन को कोरोना के मामलों के कारण मार्च से स्थगित किया गया था. पांच क्रिकेटर, साउथ अफ्रीका के 2 कोच और 8 भारतीय ब्रॉडकास्टर शनिवार को पहुंचे और इन्हें क्वारंटीन में जाना पड़ा.
इसके अलावा क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद सहित 11 खिलाड़ी और अधिकारियों को दोहा के रास्ते अबु धाबी आने की अनुमति नहीं दी गई और अब इन्हें बहरीन के रास्ते भेजा जाएगा. वीजा मिलने का इंतजार करने के कारण इन लोगों को घर भेज दिया है. 200 से ज्यादा खिलाड़ी, सहायक स्टाफ और टूर्नामेंट अधिकारी 27 मई को चार्टर प्लेन से यहां पहुंच गए हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रविवार को तड़के PSL के लिए जा रहे 11 खिलाड़ियों और अधिकारियों को लाहौर और कराची से दोहा से होते हुए अबुधाबी जा रही व्यवसायिक फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. इसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद भी शामिल हैं.’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अबुधाबी में बहाल होने वाले पीएसएल से पहले ‘लॉजिस्टिकल’ संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें वीजा हासिल करना भी शामिल है. पीएसएल को मार्च के शुरू में खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था और तब केवल 14 मैच ही खेले गए थे.