Pakistan Tour of Bangladesh: 5 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान का बांग्लादेश का यह दौरा 5 साल बाद आयोजित होगा.
टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद पाकिस्तान का अगला मिशन घोषित हो गया है. वह बांग्लादेश का दौरे पर रवाना होगा. यहां पाकिस्तान की टीम मेजबान देश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान का बांग्लादेश का यह दौरा 5 साल बाद आयोजित होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को इसकी पुष्टी की.
दोनों टीमें इस साल नवंबर और दिसंबर के दरम्यान यह दोनों सीरीज पूरी करेंगे. ये मैच ढाका और चटगांव में खेले जाएंगे. पाकिस्तान की टीम यूएई में वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ही बांग्लादेश कूच कर जाएगा. इस दौरे की शुरुआत 19, 20 और 22 नवंबर को शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच 25-30 नवंबर को चटगांव और दूसरा टेस्ट चार से आठ दिसंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा.
फिलहाल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान का दूसरा स्थान है. उसने इस चैंपियनशिप के दूसरे चरण के लिए शुरू हुए कैंलेंडर में अभी तक कुल दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक जीत मिली है, जबकि एक में हार मिली थी. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम को अभी अपने अभियान की शुरुआत करनी है. उसका यह इंतजार पाकिस्तान के खिलाफ ही खत्म होगा.
फिलहाल पाकिस्तान का पलड़ा बांग्लादेश पर इन दोनों ही फॉर्मेट में भारी है. दोनों टीमों ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 10 में पाकिस्तान को जीत मिली है. टी20 फॉर्मेट की अगर बात करें तो क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में दोनों देशों की 12 बार टक्कर हुई है और 10 बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है.
COMMENTS