×

न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तानी टीम का सातवां खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

पाकिस्तान वनडे टीम (IANS)

न्यूजीलैंड दौर पर आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। जिसके बाद कोविड-19 से संक्रमित पाक खिलाड़ियों की संख्या सात हो गई है। इससे पहले छह पाकिस्तानी क्रिकेटरों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव होने की खबर आई थी।

पाकिस्तानी खेमे को न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आखिरी चेतावनी भी दी गई थी, जिसके मुताबिक खिलाड़ी अगर क्वारेंटीन से जुड़े नियमों को उल्लंघन करेंगे तो पूरी टीम को वापस भेज दिया जाएगा।

गौरतलब है कि दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले किए गए टेस्ट में पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी कोविड निगेटिव थे।

कीवी सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को आधिकारिक बयान जारी कर सातवें पाक खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि की।

विराट कोहली के जाने से आधी हो जाएगी भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाज: संजय मांजरेकर

बयान में कहा गया “पाकिस्तानी क्रिकेट स्क्वाड का एक और सदस्य आज कोरोना पॉजिटिव हुआ है। पहले से पॉजिटिव 6 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी स्क्वाड के तीसरे दिन के टेस्ट का नतीजा निगेटिव आया है।”

53 सदस्यीय स्क्वाड को सोमवार को फिर से कोरोना वायरस टेस्ट करवाना होगा और इस बीच वो अपने-अपने कमरों में ही रहेंगे, चूंकि अभ्यास करने के अनुमति को पहले ही रद्द किया जा चुका है।

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि टीमों को क्वारेंटीन में अभ्यास करने की छूट देना पहले ही काफी मुश्किल है और पाकिस्तान खिलाड़ियों के क्वारेंटीन होटल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद टीम से ये अधिकार छीन लिया गया।

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक, एशले ब्लूमफील्ड ने गुरुवार को कहा कि नियमों के उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लिया गया और पाकिस्तान टीम को “एक अंतिम चेतावनी दे दी गई है”

trending this week