Advertisement
एशिया कप की मेजबानी छिनने से बौखलाया पाकिस्तान, जारी किया बड़ा बयान
एसीसी सदस्य देशों के सभी प्रमुखों ने बहरीन में आपात बैठक में हिस्सा लिया जो पीसीबी चेयरमैन सेठी के कहने पर बुलायी गयी थी।
एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के वैकल्पिक वेन्यू पर फैसला मार्च में करेगी। बहरीन में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में ये फैसला किया गया।
एशिया कप मेजबानी का अधिकार शुरू में पाकिस्तान को दिया गया था और इसे सितंबर 2023 में कराया जाना था लेकिन एसीसी के चेयरमैन शाह ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थल - दुबई, अबुधाबी और शारजाह - टूर्नामेंट की मेजबानी के प्रबल दावेदार हैं लेकिन कुछ समय के लिये फैसला टाल दिया गया है।
एसीसी सदस्य देशों के सभी प्रमुखों ने आपात बैठक में हिस्सा लिया जो पीसीबी चेयरमैन सेठी के कहने पर बुलायी गयी थी क्योंकि एसीसी ने महाद्वीपीय संस्था का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसमें पाकिस्तान को मेजबान का नाम नहीं दिया गया।
ESPNCricinfo ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बैठक में एसीसी के सभी सदस्यों अपनी सरकार से राय लेना चाहते हैं कि क्या उनकी टीमें पाकिस्तान जा सकती हैं। पीसीबी ने हालांकि रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि बहरीन में हुई बैठक में किसी सदस्य ने पाकिस्तान में खेलने के लिए अपनी सरकार से मंजूरी लेने की कोई बात नहीं की। पीसीबी ने अपने बयान में स्पष्ट किया, "बैठक में इस तरह का कोई मामला नहीं उठाया गया और न ही किसी सदस्य ने पाकिस्तान में खेलने के लिए सरकार से मंजूरी लेने का कोई इरादा प्रकट किया।"
पीसीबी ने अपने बयान में कहा, "श्रीलंका ने 2017 और 2019 में पाकिस्तान का दौरा किया, जबकि बांग्लादेश की टीम 2020 में पाकिस्तान के दौरे पर आई। 2023-2027 फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में, जिस पर सभी ICC सदस्यों द्वारा सहमति और घोषणा की गई है, अफगानिस्तान बांग्लादेश और श्रीलंका ने पाकिस्तान के अपने दौरे की पुष्टि की है।"
PCB statement ⤵️ pic.twitter.com/5BLTCB21uP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 5, 2023
COMMENTS