Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ मुकाबले से पहले सरफराज खान, मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ मुकाबले से पहले सरफराज खान, मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान

12 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी20 मैच

Updated: September 8, 2017 5:32 PM IST | Edited By: Anoop Singh

12 सितंबर से पाकिस्तानी टीम अपने देश में आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी काफी खुश हैं। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और लेग स्पिनर यासिर शाह ने सीरीज से पहले अहम बयान दिए।

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, 'मुझे बड़ी खुशी है कि पाकिस्तान में वर्ल्ड इलेवन से हमारा मुकाबला होने वाला है। पाकिस्तान में हम अपने फैंस के सामने क्रिकेट खेलेंगे तो ये हमारी क्रिकेट के बड़ी अच्छी बात है। अल्लाह ने चाहा तो श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम भी पाकिस्तान आएगी। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तानी टीम के लिए ये सीरीज अच्छी रहेगी। इस सीरीज के बाद पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के रास्ते खुल जाएंगे।'

मोहम्मद आमिर ने भी वर्ल्ड इलेवन के पाकिस्तान आने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में लोग क्रिकेट से बहुत प्यार करते हैं। पाकिस्तान में अब मैच हो रहे हैं तो ये आवाम के लिए मौका है कि वो स्टेडियम में आएं और स्टार को देखें। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ये पाकिस्तान में मेरा पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा है।'

लेग स्पिनर यासिर शाह ने भी इस सीरीज से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हो रही है जो कि बहुत बड़ी बात है। पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात है क्योंकि इन मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। यासिर ने कहा, मैं चाहता हूं कि पूरे पाकिस्तान के लोग लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आएं और वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट करें। पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने इस टूर्नामेंट का समर्थन किया और कहा, "यह शानदार भाव है। मैं वर्ल्ड इलेवन टीम का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनके इस दौरे से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली में मदद मिलेगी।"  टॉस ‘हेराफेरी’ की आईसीसी से शिकायत करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड-सूत्र

आपको बता दें 7 देशों के खिलाड़ियों से मिलकर बनी आईसीसी वर्ल्ड इलेवन टीम ने पाकिस्तान के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दुबई स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में दो दिन का अभ्यास शुरू कर दिया है। वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी हैं और इंग्लैंड के पूर्व कोच और जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ी एंडी फ्लावर इसके कोच हैं। ये टीम 11 सितम्बर को लाहौर पहुंचेगी। जहां वो पाकिस्तान के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
Advertisement
Advertisement