×

PAK vs NZ 1st Test Day 2: पाकिस्तान की पहली पारी 438 पर सिमटी, न्यूजीलैंड का स्कोर-165/0

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कोनवे 82 रन और टॉम लैथम 78 रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से अभी 273 रन पीछे है. 

PAK VS NZ

PAK VS NZ (Photo-ICC)

कराची: बाबर आजम के बाद सलमान आगा के शतक से पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पहली पारी में 438 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 165 रन बना लिए हैं. डेवोन कोनवे 82 रन और टॉम लैथम 78 रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से अभी 273 रन पीछे है.

खेल के दूसरे दिन पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 317 रन से पारी की शुरुआत की. बाबर आजम 161 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए. नौमान अली (07 रन), मोहम्मद वसीम जूनियर (02 रन) और मीर हमजा (01 रन) जल्दी आउट हो गए, मगर आगा सलमान ने अकेले पारी को संभाले रखा और टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जड़ दिया. आगा सलमान ने नौमान अली के साथ 54 रन की साझेदारी की. लंच के बाद पाकिस्तान की पारी 438 रन पर ढेर हो गई. आगा सलमान आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे, उन्होंने 103 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन विकेट लिए. वहीं एजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को दो-दो सफलता मिली.

इससे पहले कप्तान बाबर आजम की शतकीय पारी और टेस्ट टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद (86) के साथ उनकी पांचवें विकेट लिए 196 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए स्टंप्स तक पांच विकेट पर 317 रन बनाए थे.

trending this week