Kane Williamson and Henry Nicholls © Getty Imagesन्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन चोट के चलते इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम कर रहे हैं।
विलियमसन के बाहर होने के अलावा न्यूजीलैंड टीम में एक और बदलाव है। टिम साउदी की जगह मैच हैनरी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन में भी दो बदलाव हैं। चोटिल इमाम उल हक और इमाद वसीस बाहर हैं, उनकी जगह आसिफ अली और हैरिस सोहेल टीम में आए हैं।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉर्ज वर्कर, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर कप्तान), बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फख़र ज़मान, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, हैरिस सोहेल, शोएब मलिक, असिफ अली, सरफराज अहमद (विकेटकीपर कप्तान), शदाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी।