Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान का दौरा करेगा न्यूजीलैंड, खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान का दौरा करेगा न्यूजीलैंड, खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज

Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम 15 सिंतंबर से तीन अक्टूबर तक पाकिस्तान दौरे पर रहेगी.

Updated: August 5, 2021 3:23 PM IST | Edited By: Rajender Gusain
Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम 18 साल में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

पीसीबी ने कहा कि वनडे मैचों (17 से 21 सितंबर) की श्रृंखला आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है, जिसे रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. टी20 मैचों (25 सितंबर से तीन अक्टूबर) की श्रृंखला का आयोजन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम होगा. न्यूजीलैंड की टीम 15 सिंतंबर से तीन अक्टूबर तक पाकिस्तान दौरे पर रहेगी.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि न्यूजीलैंड जैसे शीर्ष स्तर की टीम के खिलाफ आगामी श्रृंखला से सफेद और लाल गेंद (सीमित ओवर प्रारूप और टेस्ट क्रिकेट) क्रिकेट का बेहद रोमांचक घरेलू सत्र शुरू होगा.

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमें सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगी. वेस्टइंडीज की टीम का तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दिसंबर में पाकिस्तान आने का कार्यक्रम है. न्यूजीलैंड ने इससे पहले नवंबर 2003 में पाकिस्तान का दौरा किया था. (भाषा)

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement