Advertisement

वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी फैंस को आ रही है विराट और धोनी की याद!

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे पाक और वर्ल्ड इलेवन के बीच टी20 मैच

वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी फैंस को आ रही है विराट और धोनी की याद!
Updated: September 12, 2017 3:48 PM IST | Edited By: Anoop Singh

© Getty Images © Getty Images

आज 8 साल बाद पाकिस्तान में कोई बड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज होने वाली है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में वर्ल्ड इलेवन से पाकिस्तानी टीम टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है लेकिन उसके फैंस को विराट कोहली और एम एस धोनी की याद आ रही है। जी हां सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी फैंस विराट और धोनी को बड़ा मिस कर रहे हैं।

— Imran rajput (@Imranra31593414) September 11, 2017

एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा, 'विराट कोहली हम आपको लाहौर में काफी मिस कर रहे हैं। आप क्यों लाहौर नहीं आ रहे? ' एक फैन ने लिखा, 'हमारे दिल की इच्छा थी कि विराट कोहली और एम एस धोनी पाकिस्तानी धरती पर कदम रखें और अपना शानदार खेल दिखाएं।' 'हम पाकिस्तानी लोग अपनी धरती पर विराट कोहली का खेल देखना चाहते हैं।'

— Azhar (@Azharazzu25) September 12, 2017

 

— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 25, 2017

आपको बता दें 3 मार्च 2009 को पाकिस्तान की सरजमीं पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था। लाहौर में सरेआम 12 आतंकियों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर धावा बोल दिया, जिसमें 6 खिलाड़ी जख्मी हो गए और कई सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। इस हमले के बाद हर अंतर्राष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। आज 8 साल बाद पाकिस्तान में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज हो रहा है। आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम लाहौर में ही पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है। अगले दो टी 20 मैच 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement