Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच लाहौर के बजाए अब रावलपिंडी में खेलेगा पाकिस्तान, ये है वजह

इस महीने के शुरू में जिम्बाब्वे के वनडे चरण को मुल्तान के बजाय रावलपिंडी में करने का फैसला किया गया था

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच लाहौर के बजाए अब रावलपिंडी में खेलेगा पाकिस्तान, ये है वजह
Updated: October 24, 2020 12:57 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है जहां उसे 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। तीनों टी20 मैच लाहौर में खेले जाने थे लेकिन खराब होती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसे लाहौर के बजाय रावलपिंडी कराने का फैसला किया है।

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराए जाने थे। लेकिन अब इनका आयोजन सात, आठ और 10 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘हवा की गुणवत्ता में अचानक से गिरावट के बाद और नवंबर में और ज्यादा वायु प्रदूषण को देखते हुए हमने ये तीन मैच लाहौर से हटाने का फैसला किया।’

इस महीने के शुरू में जिम्बाब्वे के वनडे चरण को मुल्तान के बजाय रावलपिंडी में करने का फैसला किया गया था लेकिन यह लॉजिस्टिक और परिचालन चुनौतियों के कारण हुआ था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement