Babar Azam @ Twitter Pakistan vs West Indies: भारत में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) जुलाई-अगस्त में दो अतिरिक्त टी20 मैच खेलने पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान 21 जुलाई से 24 अगस्त तक विंडीज दौरे पर रहेगा, जहां वह पांच टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगा। टी20 के सभी मैच बारबाडोस और गयाना में जबकि टेस्ट मैच जमैका में खेले जाएंगे।
वहीं, टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है। सीडब्ल्यूआई ने हाल ही में अपना घरेलू कलैंडर जारी किया है।
पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा, सीडब्ल्यूआई के साथ सलाह मशविरा करने और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए हम एक टेस्ट के बजाय दो अतिरिक्त टी20 मैच खेलने पर सहमत हो गए हैं। इसका मकसद टी20 विश्व कप के लिए दोनों टीमों की तैयारियों को मजबूती प्रदान करना है।
पाकिस्तान पिछली बार 2017 में जब विंडीज का दौरा किया था तब उसने 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी।