Pat Cummins (File Photo) @ AFPऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की नजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का एक साल का केंद्रीय अनुबंध पाने पर है। साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कमिंस अपने करियर में लंबे समय तक चोट के कारण अंदर बाहर होते रहे हैं। हालांकि पिछले साल भारत दौरे पर आने के बाद से ही वो टेस्ट टीम में स्थायी सदस्य हैं।
कमिंस ने एएपी से बातचीत के दाैरान कहा, “एक तेज गेंदबाज होने के नाते हमें कई चीजों से गुजरना पड़ता है। मेरे ख्याल से सभी खेलों में लंबी अवधि के अनुबंध होते हैं। मैंने अपने आप से सवाल पूछा कि क्या मैं अपने करियर में कुछ लंबे समय के लिए कर पाउंगा।”
पढ़ें:- बॉक्सिंग डे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर संशय, जडेजा भी चोटिल
कमिंस ने कहा, “मुझे पता है कि अगले साल काफी टाइट शेड्यूल होने वाला है। जिसके कारण मैंने खुद को आईपीएल से बाहर रखने का निर्णय लिया। कोच जस्टिन लैंगर आए हैं और उन्होंने नया ढांचा तैयार किया है। मुझे लगता है कि पिछले एक साल में हर कोई इस सिस्टम में अपने लिए जगह बना पाया है।”
पढ़ें:- बॉक्सिंग डे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर संशय, जडेजा भी चोटिल
पैट कमिंस ने अबतक मौजूदा सीरीज में बल्ले से भी अच्छा कमाल दिखाया है। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी बल्लेबाजी पर गर्व है। बतौर गेंदबाज मैं समझता हूं कि जब आखिरी के बल्लेबाज आउट नहीं होते और आपको उम्मीद से कहीं ज्यादा ओवर कराने पड़ते हैं तो किस तरह की निराशा छा जाती है। अन्य पुछल्ले बल्लेबाजों की तरह मुझे भी कई बार रन बनाने में खासी परेशानी होती है। मैं बस अपनी विकेट बचाकर रखने का प्रयास करता हूं। साथ ही मेरी कोशिश होती है कि मैं ज्यादा से ज्याद गेंद खेल पाऊं।”