Advertisement

मां को मिस कर रहे हैं पैट कमिंस, तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

मां को मिस कर रहे हैं पैट कमिंस, तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

पैट कमिंस की मां का पिछले हफ्ते निधन हो गया था. मां की तबीयत खराब होने की वजह से कमिंस भारत का दौरा छोड़कर वापस लौट गए थे.

Updated: March 18, 2023 9:27 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले सप्ताह अपनी मां को खो दिया था. कमिंस की मां का कैंसर से निधन हो गया था. मां के निधन के बाद पैट कमिंस बुरी तरह टूट गए हैं. कमिंस भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके. नौ मार्च को कमिंस की मां का निधन हो गया था. मां के निधन के नौ दिन बाद कमिंस ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक इमोशनल पोस्ट किया है.

कमिंस ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ कमिंस ने कैप्शन में  लिखा...लव यू मॉम, आप हमेशा दिल में रहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद बीमार मां की देखभाल के लिए सिडनी लौट गए थे. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी संभाली है. कमिंस वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके. कमिंस ने इस साल आईपीएल भी नहीं खेलने का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर अब एशेज सीरीज से एक्शन में नजर आ सकता है. जून में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जानी है.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement