ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को द ओवल में पहली पारी में 469 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने चार जबकि मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी के सिमटने के बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी भारतीय पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे लेकिन सिर्फ 30 रन के भीतर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया और छठे ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट पैट कमिंस के हाथ में रख दिया.
दरअसल, रोहित ने तेज अंदर आती गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में चकमा खा गए. रोहित क्रीज में फंसे रहे गए जिससे गेंद को सीम के ज़रिए अंदर आने का पूरा मौका मिला. पैड पर गेंद लगते ही कमिंस ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी. रोहित को भी अंपायर के फैसले पर पूरा यकीन था तभी उन्होंने रिव्यू नहीं लिया.
रोहित 26 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह एक कप्तान ने दूसरे कप्तान को आउट करने में कामयाबी हासिल की. रोहित के बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए. गिल को स्कॉट बौलेंड ने अपना शिकार बनाया.
सलामी जोड़ी के जल्दी आउट होने के बाद अब सोशल मीडिया पर रोहित और गिल जमकर ट्रोल हो रहे हैं. शुभमन गिल का IPL में शानदार प्रदर्शन रहा था और यही वजह है कि फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी. IPL में उन्होंने 2 शानदार शतक लगाए थे और सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.