पैट कमिंस ने जस्टिन लैंगर को दिया करारा जवाब, कहा- आस्ट्रेलिया टीम में कोई कायर नहीं
पैट कमिंस ने कहा, कई बार मैदान से बाहर के मसलों पर फोकस होना निराशाजनक होता है लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार को पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को करारा जवाब देते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया की टीम में कोई कायर नहीं है और उनके इस तरह के बयान से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान नहीं भटकेगा. लैंगर ने पिछले सप्ताह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कायर बताया और कहा था कि कुछ खिलाड़ियों ने उनकी पीठ के पीछे जो किया और ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक की, उससे उन्हें नफरत है.
कमिंस ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा कि आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कोई कायर नहीं है, कभी नहीं था. उन्होंने कहा कि मैं निजी संवाद को कभी सार्वजनिक नहीं करता. कई बार मैदान से बाहर के मसलों पर फोकस होना निराशाजनक होता है लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू को तैयार है तेजनारायण, पिता शिवनारायण चंद्रपॉल की तरह करते हैं बल्लेबाजी
लैंगर ने इस साल फरवरी में मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उनके अनुबंध में दीर्घकालिन विस्तार से इनकार कर दिया था. लैंगर ने बाद में अपना बयान वापिस लेते हुए कहा था कि खिलाड़ी उनके छोटे भाई जैसे हैं.
Also Read
- एलेन बॉर्डर ने कहा, भारत के खिलाफ सीरीज में पैट कमिंस की होगी कड़ी परीक्षा
- पैट कमिंस ने भारत दौरे को लेकर बनाई रणनीति, आजमायेंगे यह दांव
- पैट कमिंस ने बताया एससीजी पिच का इंडिया कनेक्शन, कहा- भारत दौरे से पहले तैयारी का मौका मिलेगा
- ऑस्ट्रेलिया ने खत्म किया 17 साल का सूखा, मेलबर्न में साउथ अफ्रीका को लगाया जोरदार 'पंच'
- चोटिल पैट कमिंस टेस्ट सीरीज से बाहर, दिग्गज बल्लेबाज को फिर मिली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
COMMENTS