'पटेल सब कुछ जीत रहे हैं', न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद अक्षर से बोले हर्षल

न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए दूसरे टी20 मैच में हर्षल और फिर कोलकता ने हुए तीसरे टी20 मैच में अक्षर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

'पटेल सब कुछ जीत रहे हैं', न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद अक्षर से बोले हर्षल
Updated: November 22, 2021 7:54 PM IST | Edited By: India.com Staff

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानजार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (Akshar Patel) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने वीडियो चैट में मजाक में कहा कि ऐसा लग रहा है कि 'पटेल सब कुछ जीत रहे हैं।'

हर्षल ने रांची में दूसरे टी20 में 2/25 के आंकड़े दर्ज किए थे। इसके बाद कोलकाता में अक्षर ने 3/9 का शानदार स्पेल डाला। जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

वहीं, हर्षल को ईडन गार्डन्स में 2/26 के अपने स्पेल और 11 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलने के लिए 'गेमचेंजर' पुरस्कार मिला।

हर्षल ने मैच के बाद अक्षर से कहा, "मुझे नहीं पता मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को हमारे बीच ही रखा जाएगा, इस पर अक्षर ने हंसते हुए वीडियो चैट में जवाब दिया, "ऐसा लग रहा है कि पटेल सब कुछ जीत रहे हैं।"

अपने स्पेल पर टिप्पणी करते हुए अक्षर ने कहा, "ओवर की शुरुआत में विकेट लेना अच्छा लगता है। ये आपको आत्मविश्वास देता है। उस समय गेंद रुक रही थी और ये घूम भी रही थी। इसलिए, मैंने पावर-प्ले में तीन विकेट लिए।"

अपनी पहली सीरीज के बारे में पूछे जाने पर हर्षल ने बताया, "ये एक असाधारण एहसास है। मेरा मतलब है, मुझे उम्मीद नहीं थी कि डेब्यू मैच इतना अच्छा होगा, मैंने अपना शत प्रतिशत दिया था, जिसे हमने मैच जीत लिया।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement