×

VIDEO: कुलदीप यादव ने मैदान पर खोया आपा, साथी खिलाड़ी को सुनाई खरी-खोटी

कुलदीप ने खतरनाक लायम लिविंगस्टोन व हरप्रीत बराड़ को अपना शिकार बनाया और दिल्ली की जीत को आसान बना दिया।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 64वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें ऋषभ पंत की टीम ने 17 रनों से बाजी मारी। दिल्ली की इस जीत में कुलदीप यादव का अहम रोल रहा जिन्होंने 3 ओवर में महज 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

कुलदीप ने खतरनाक लायम लिविंगस्टोन व हरप्रीत बराड़ को अपना शिकार बनाया और दिल्ली की जीत को आसान बना दिया। इस मैच में एक तरफ जहां कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से वाहवाही बटोरी तो वहीं, दूसरी तरफ मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब वह साथी खिलाड़ी पर गुस्सा करते नजर आए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, पंजाब की पारी के 12वें ओवर में कुलदीप यादव अपना तीसरा ओवर फेंक रहे थे। ओवर की पहली गेंद का पंजाब के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आसानी से सामना किया और गेंद को लॉन्ग ऑन और मिडविकेट के बीच की दिशा में भेज दिया। इस दौरान वहां खड़े रॉवमैन पावेल ने मिसफिल्डिंग हो गई और बल्लेबाज ने आसानी से 2 रन बटोर लिए। खराब फिल्डिंग का ये नजारा देख कुलदीप ने अपना आपा खो दिया और रॉवमैन पावेल पर काफी जोर से चिल्लाए। इसके बाद अगली गेंद पर भी पावेल की खराब फील्डिंग की वजह से चौका चला गया और इस बार भी गुस्से में आगबबूला चाइनामैन गेंदबाद का चेहरा देखने लायक था।

कुलदीप का तीसरा ओवर महंगा साबित हुआ और इस ओवर में उन्होंने कुल 10 रन लुटा दिए। हालांकि इस ओवर से पहले ही वह अपने खाते में 2 विकेट जोड़ चुके थे और यही वजह रही कि वह साथी खिलाड़ी की खराब फील्डिंग पर अपना गुस्सा रोक नहीं पाए।

IPL के मौजूदा सीजन में कुलदीप यादव 13 मैचों में 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में युजवेंद्र चहल 24 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं।

 

trending this week