'अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान एशिया कप में ही नहीं खेलेगा', रमीज ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान
रावलपिंडी में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के बीच जब रमीज राजा से एशिया कप के आयोजन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत के बिना भी हम एशिया कप की मेजबानी करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ रमीज राजा ने एक बार फिर दोहराया है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगर पाकिस्तान नहीं भी आती है तो उस स्थिति में भी वह एशिया कप 2023 की मेजबानी करेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं, ने अक्टूबर में कहा था कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा और टूर्नामेंट को अगले साल न्यूट्रल वेन्यू पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
रावलपिंडी में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के बीच जब रमीज राजा से एशिया कप के आयोजन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत के बिना भी हम एशिया कप की मेजबानी करेंगे।
पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए राजा ने कहा कि पाकिस्तान को एसीसी द्वारा एशिया कप के मेजबानी अधिकार दिए गए थे और अगर टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्य पर स्थानांतरित किया जाता है तो यह उनके साथ अन्याय होगा। राजा ने कहा, "हम भारत के बगैर भी एशिया कप की मेजबानी कर सकते हैं क्योंकि हम तो उपलब्ध हैं न। ये हमारा अधिकार है। या तो हम कुछ ऐसी चीज पूछ रहे हो कि हमें मिली नई हो और जोर लगा रहे हो।"
जब एक पत्रकार ने पूछा कि अगर भारत के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी आने से मना कर दिया तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के पास क्या विकल्प होगा। इसके जवाब में रमीज ने कहा, "उनको नहीं आना तो वो न आएं, लेकिन हमसे अगर एशिया कप की मेजबानी छीनी जाती है तो हम खुद इससे बाहर जा सकते हैं, क्या पता।"
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना हैं। बीसीसीआई पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुका है। इसके बाद रमीज राजा ने 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दे डाली थी।BREAKING: We can host Asia Cup if any team (like india) not come , Ramiz Raja on question if India not come to Pakistan pic.twitter.com/mNU8s2y0cO
— Abdul Ghaffar (@GhaffarDawnNews) December 2, 2022
Also Read
- वसीम अकरम क्यों नहीं बनना चाहते पाकिस्तान टीम के कोच, अब हुआ खुलासा
- IND vs PAK: क्या होगा भारत बनाम पाकिस्तान, नजम सेठी ने दिया अपडेट
- एशिया कप 2023 को लेकर बड़ी खबर आई सामने, बहरीन में हो सकता है बड़ा ऐलान
- हारिस रऊफ ने कोहली की काबिलियत पर उठाये सवाल, कहा- वैसा सिक्स दोबारा नहीं लगा सकता
- Asia Cup 2023: एक ही ग्रुप में होंगे भारत और पाकिस्तान, जय शाह ने जारी किया 2 साल का कैलेंडर
COMMENTS