Alex Hales © Twitterपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को कहा कि निलंबित की गई पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से जुड़े करीब सौ लोगों के कोविड 19 (Covid-19) के परीक्षण कराये गए हैं जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं।
पढ़ें:- प्लेइंग-11 का हिस्सा होने के बावजूद भज्जी नहीं देख पाए थे द्रविड़-लक्ष्मण की जादूई पारी, सचिन बने वजह
एक विदेशी खिलाड़ी में कोविड 19 के लक्षण पाये जाने के बाद पीएसएल मंगलवार को स्थगित कर दी गई। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज रजा (Rameez Raja) ने बताया कि वह खिलाड़ी इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (Alex Hales) हैं । हेल्स ने बाद में कहा कि बुखार और सूखी खांसी के कारण उन्होंने खुद को अलग कर लिया था।
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘हमने आज रात या कल तक पहले परीक्षण के नतीजे मिलने की उम्मीद है। अभी तक परीक्षण का कोई नतीजा नहीं मिला है लेकिन हम एहतियात के तौर पर सारे कदम उठा रहे हैं।’’
पढ़ें:- रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर के बुरे दिन का किया खुलासा, ‘टर्बनेटर’ से जुड़ा है मामला
यह पूछने पर कि क्या प्रोडक्शन टीम में रहे विदेशियों को स्वदेश लौटने की अनुमति मिल गई है , अधिकारी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया जारी है और परीक्षण के नतीजों का इंतजार है।