पाकिस्तान सुपर लीग @PSLTwitterपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए काफी राहत भरी खबर है कि अब वह अपनी टी20 लीग पीएसएल (PSL 2021) के बाकी बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में कर पाएगा. पीसीबी ने यूएई क्रिकेट बोर्ड के साथ इस मसले पर संयुक्त राज्य अमीरात (UAE) सरकार से इसकी इजाजत मांगी थी. पीसीबी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया है यूएई सरकार ने इस लीग के आयोजन के लिए जरूरी संभी मंजूरियां और छूट दे दी हैं. पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन 20 मैच बाकी हैं.
यह टूर्नामेंट हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान में खेला जा रहा था. लेकिन इस लीग की कई टीमों में कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली. इसके बाद इस स्थगित कर दिया गया था. वैसे यह लीग सुरक्षित बायो बबल में खेली जा रही थी और यूएई में भी बायो बबल में ही खेली जाएगी. इस लीग के ये सभी 20 मैच आबू धाबी में ही आयोजित होंगे.
यूएई सरकार की इस मंजूरी के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस लीग की सभी छह फ्रैंचाइजियों के मालिकों से ऑनलाइन मीटिंग करेगा. बोर्ड इन फ्रैंचाइजियों से अब सभी औपचारिक शर्तों को पूरा करने के निर्देश देगा, जिससे इन टीमों के खिलाड़ी और सपॉर्टिंग स्टाफ समय पर यूएई रवाना हो सकें.
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘हमें यूएई सरकार के इस निर्णय से खुशी हुई है क्योंकि इससे अब पीएसएल लीग को वहां आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है. अब सभी चीजें बेहतर हैं और हम इसके लिए यूएई सरकार के आभारी हैं.’
इससे एक दिन पहले पीसीबी ने यह बयान दिया था कि अगर यूएई की ओर से उसे गुरुवार तक मंजूरी नहीं मिली तो इस एक बार फिर इस लीग को स्थगित करना होगा. बता दें पीसीबी की 7 सदस्यीय एक दल पिछले एक सप्ताह से यूएई में है और अबू धाबी में मैचों की मेजबानी के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी लेने की कोशिश में लगा था.
यूएई सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलो के कारण पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका से यूएई आने वाले सभी विमानों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन पीएसएल के लिए सरकार ने अपने देश में एंट्री करने के लिए विशेष इजाजत दी है.