Pakistan Women Cricket Team @ Twitterपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला क्रिकेटरों (Pakistan Women Cricket Team) के लिये 2021-22 सत्र के केंद्रीय अनुबंध में तीन स्थान बढ़ाने के साथ ही प्रत्येक वर्ग के मासिक वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है।
पीसीबी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह अनुबंध एक जुलाई से लागू होगा जिसमें 12 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें ए, बी और सी वर्गों में बांटा गया है जबकि आठ क्रिकेटरों को उदीयमान अनुबंध सूची में रखा गया है।
पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘पीसीबी ने 2021-22 क्रिकेट सत्र के लिये कुल 20 खिलाड़ियों (Pakistan Women Cricket Team) को अनुबंध दिया है जो कि पिछले साल की तुलना में दो अधिक है। ’’
इसमें कहा गया है, ‘‘उदीयमान खिलाड़ियों के वर्ग सहित सभी वर्गों में शामिल क्रिकेटरों का मासिक वेतन 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है। राष्ट्रीय महिला चयनसमिति ने केंद्रीय अनुबंध में एक स्थान खुला रखा है जो एक साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा।’’