×

पीसीबी ने बाबर आजम समेत 4 खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने देने से किया इंकार

ट्रिब्यून में छपी हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी 4 खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंतित है।

बाबर आजम  © AFP
बाबर आजम © AFP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने चार टॉप क्रिकेटरों को निकट भविष्य में किसी भी क्रिकेट मैच में खेलने देने के लिए इंकार किया है। बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि बड़े मैचों के लिए इन खिलाड़ियों को फिट और तरोताजा रखा जा सके। बोर्ड ने रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आजम, इमाद वसीम, उस्मान शिनवारी और रुमान रईस को तबतक क्रिकेट खेलने से मना किया है जबतक उन्हें मेडिकल मंजूरी नहीं मिल जाती।

ट्रिब्यून में छपी हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी इन खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंतित है। इन 4 क्रिकेटरों के अलावा, 8 अन्य क्रिकेटरों को भी किसी भी मैच को न खेलने के लिए कहा गया है जबतक उन्हें फिट घोषित नहीं कर दिया जाता। रिपोर्ट्स बताती हैं कि बाबर आजम, इमाद वसीम, उस्मान शिनवारी और रुम्मन रईस पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-new-zealand-1st-t20i-icc-gives-clean-chit-to-virat-kohli-on-walkie-talkie-issue-656881″][/link-to-post]

जैसा कि बहुत सारे क्रिकेट मैच निकट भविष्य में खेले जाने हैं, उस हिसाब से बोर्ड के द्वारा लिया गया यह निर्णय खासा उचित दिखाई देता है। बहरहाल, बोर्ड ने उन क्रिकेटरों पर भी विचार किया है जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के इच्छुक हैं। इन क्रिकेटरों को कंडीशनल एनओसी जारी की गई हैं। इसके अलावा पीसीबी ने सभी क्रिकेटर्स को घरेलू टी20 लीग में शामिल होने को कहा है जो नवंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी। बोर्ड ने कप्तान सरफराज अहमद और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को स्पेशल नोटिस भेज दिया है कि वे इस टूर्नामेंट के पहले वे अन्य कोई क्रिकेट मैच न खेलें। क्रिकेटर्स को कहा गया है कि टी20 सीरीज के शुरू होने के पहले पूरी तरह से आराम करें।

trending this week