Advertisement

UAE में PSL कराने के लिए पाकिस्‍तान ने फिर शुरू की ECB से बातचीत

यूएई अपनी टी-20, टी-10 लीग करा रहा है। PSL के लिए उसके पास नहीं हैं स्‍टेडियम उपलब्‍ध।

UAE में PSL कराने के लिए पाकिस्‍तान ने फिर शुरू की ECB से बातचीत
Updated: June 27, 2018 2:06 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

यूएई में पाकिस्‍तान सुपर लीग के मैच कराने के लिए स्‍टेडियम मुहैया कराने के मुद्दे पर पहले आंख दिखाने के बाद अब पाकिस्‍तान अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को मनाने में जुट गया है। ईसीबी द्वारा अपनी टी-20 और टी-10 लीग कराने के कारण पाकिस्‍तान को वहां स्‍टेडियम उपलब्‍ध नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण दोनों बोर्ड के बीच तलवारे खिंचने जैसी स्थिति भी पैदा हो चुकी है।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/yuzvendra-chahal-claims-two-variations-of-googly-up-sleeve-722636"][/link-to-post]

ईसीबी के कड़े रुख को देखते हुए पाकिस्‍तान पहले ही ये कह चुका है कि अगर ईसीबी की लीग हुई तो उसमें पाकिस्‍तान से अनुबंधित खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने हाल ही में एक बार फिर ईसीबी से बातचीत का दौर शुरू किया है। अबू धाबी, शारजाह और दुबई में ईसीबी के पास क्रिकेट मैच कराने के लिए स्‍टेडियम उपलब्‍ध हैं, जिसपर अबतक पाकिस्‍तान के होम ग्राउंड के मैच और पाकिस्‍तान सुपर लीग के मैच होते आ रहे हैं। ईसीबी अपने देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर महीने से टी-20 और टी-10 लीग कराने जा रहा है, जिसके कारण पाकिस्‍तान को यहां स्‍टेडियम मिल पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

नजम सेठी चाहते हैं कि ईसीबी की दोनों लीग के बीच में उन्‍हें 35 दिनों का एक विंडो दिया जाए, जिसमें वो पाकिस्‍तान सुपर लीग के मैच करा सकें। साल 2009 में पाकिस्‍तान दौरे के दौरान श्रीलंका पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्‍तान में कोई बड़ी अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज नहीं हुई है। हालांकि पाकिस्‍तान वेस्‍टइंडीज और जिम्‍बाब्‍वे को अपने देश में बुलाकर सीरीज कराने में कामयाब जरूर रहा है। साल 2009 से ही पाकिस्‍तान अपने होम ग्राउंड से जुड़े अंतरराष्‍ट्रीय मैच यूएई में कराता आ रहा है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement