×

4.25 लाख का जुर्माना किश्तों में भरना चाहते हैं उमर अकमल; PCB ने ठुकराई अपील

एंटी करप्शन कोड तोड़ने के आरोप में उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 4.25 लाख का जुर्माना भरना है।

उमर अकमल (AFP)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विवादों में घिरे रहने वाले टेस्ट बल्लेबाज उमर अकमल के 4.25 लाख रूपये का जुर्माना किश्तों में भरने की अपील को ठुकरा दिया है। पीसीबी ने क्रिकेटर के आर्थिक परेशानी के दावों को भी खारिज कर दिया।

उमर अगर ये जुर्माना भर देंगे तो उनका क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ हो जायेगा। वो भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अनुच्छेदों के उल्लघंन के लिए प्रतिबंध झेल रहे हैं।

जानकारी के मुताबकि उमर ने अपनी समस्या बोर्ड के समक्ष रखी और बोर्ड ने उनकी मौजूदा आर्थिक स्थिति को साबित करने के लिए आयकर और अन्य दस्तावेज सौंपने को कहा।

WATCH: शेफील्ड शील्ड के दौरान लाबुशेन पर भड़के नाथन लियोन

एक विश्वस्त सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी उमर के दस्तावेजों को देखने के बाद इस बात से संतुष्ट नहीं है कि वो इस समय वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे हैं। साथ ही पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बोर्ड द्वारा मांगे गये सभी दस्तावेज भी जमा नहीं किए हैं।’’

उन्होंने बताया कि उमर को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि जब तक वो पूरा जुर्माना नहीं भरते वो अपना क्रिकेट करियर और रीहैब प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकेंगे।

खेल के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने अकमल पर लगे 12 महीने के बैन को बदलकर 4.25 लाख रुपए का जुर्माना कर दिया है।

उमर को फरवरी 2020 में पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन के दौरान भ्रष्टाचार के अप्रोच को रिपोर्ट ना करने के लिए ये बैन लगाया गया था।

trending this week