Advertisement

लॉकडाउन ब्रेक के बाद पाकिस्तान में लौटा क्रिकेट; नवंबर में खेला जाएगा PSL 2020

पीसीबी 2020-21 घरेलू सीजन को शुरू करने और दो अंतर्राष्ट्रीय टीमों की मेजबानी करने की कोशिश में हैं। 

लॉकडाउन ब्रेक के बाद पाकिस्तान में लौटा क्रिकेट; नवंबर में खेला जाएगा PSL 2020
Updated: September 3, 2020 5:00 PM IST | Edited By: India.com Staff

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2020 सीजन के बाकी बचे चार मैचों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक चारों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नवंबर के महीने में खेले जाएंगे।

पीएसएल के नॉकआउट दौर के मैच मार्च में होने थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था। शीर्ष दो टीमों-मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच मैच 14 नवंबर को होगा। इस दिन पहला एलिमिनेटर मैच तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा।

पहले एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफायर में हारने वाली टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि पीएसएल का फाइनल मैच 17 नवंबर को होगा।

पीसीबी ने साथ ही घरेलू क्रिकेट की शुरुआत का भी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसी महीने से पाकिस्तान में पेशेवर क्रिकेट की वापसी होगी। पीसीबी नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरू करने का फैसला किया है। साथ ही जमीनी स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

पीएसएल के अलावा पीसीबी 2020-21 घरेलू सीजन को शुरू करने और दो अंतर्राष्ट्रीय टीमों की मेजबानी करने की कोशिश में हैं।

जिम्बाब्वे नवंबर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान आ सकती है। इसके बाद जनवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने पाकिस्तान आ सकती है। घरेलू सीजन सितंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement