जावेद मियांदाद © Getty Imagesपूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजन करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना की है। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि पीसीबी मौजूदा हालात में पीएसएल का आयोजन कर लोगों की जान खतरे में डाल रहा है।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में मियांदाद ने कहा, “ये क्रिकेट खेलने का समय नहीं है, ये जिंदगियां बचाने का समय है। इस मुश्किल समय में, हमें क्रिकेट खेलने से ज्यादा जान बचाने पर ध्यान देने की जरूरत है। पूरी दुनिया कोरोना वायरस से प्रभावित है। भारत, जहां पर विश्व कप होना है, वो भी इस महामारी से बुरी तरह संघर्ष कर रहा है।”
पीसीबी ने शुक्रवार को छह पीएसएल फ्रेंचाइजियों के साथ मिलकर टूर्नामेंट के बाकी 20 मैचों के आयोजन को लेकर चर्चा की। जिसके बाद पीएसएल के बचे हुए मैतों का आयोजन यूएई में किया जा सकता है।
पता नहीं विंडीज दोबारा CWC जीत पाएगी या नहीं: कर्टली एम्बरोज
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मेरा निजी विचार है कि ये क्रिकेट खेलने का सही समय नहीं है। इस मुश्किल समय में, पीसीबी की पीएसल के छठें सीजन के बाकी मैचों को यूएई में आयोजित कराने की कोशिश सही नहीं है। उन्होंने अपने फायदे के लिए कई लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी है। अगर ये मेरे हाथ में होता तो मैं बाकी मैचों के आयोजन के लिए इतना बड़ा खतरा नहीं लेता। अगर वो टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं और मुश्किलें खड़ी होती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता है।”
इस साल मार्च में खेला गया पाकिस्तान सुपर लीग का छठां सीजन कोविड-19 की वजह से बीच में रोकना पड़ा था। जिसके बाद पीसीबी टूर्नामेंट को जून में फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है।