Advertisement

2019 विश्व कप खेलना चाहते हैं आठ साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में लौटे पीटर सिडल

2019 विश्व कप खेलना चाहते हैं आठ साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में लौटे पीटर सिडल

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है।

Updated: January 6, 2019 9:30 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

आठ साल बाद ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज पीटर सिडल को विश्व कप 2019 में खेलने की उम्मीद है। 34 साल के सिडल का कहना है कि इतने समय बाद टीम में लौटने से वो युवा खिलाड़ी जैसा महसूस कर कर रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिए बयान में सिडल ने कहा, "ये काफी शानदार है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वापस आऊंगा। एक और वनडे मैच खेलने का ख्याल भी मेरे दिमाग में नहीं आया था। मैंने कुछ हफ्ते पहले ही अपना 34वां जन्मदिन मनाया है और ज्यादा मैच ना खेल पाने के बाद इस तरह का मौका मिलना शानदार है। मैं अपना डेब्यू मैच खेलने वाले किसी युवा खिलाड़ी जितना उत्साहित हूं। ऐसा लग रहा है जैसे कि मैं फिर से शुरूआत कर रहा हूं। इसलिए मैं शुक्रगुजार हूं।"

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के टीम में लौटे सिडल को विश्व कप 2019 में मौका मिलने की भी उम्मीद है। उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मैंने कड़ी मेहनत की है और अपने सफेद गेंद के खेल को बेहतर बनाने के लिए कई चीजें करने की कोशिश की है लेकिन ये सब मैंने एडिलेड के लिए अच्छा खेलने के लिए किया था, मुझे वनडे टीम से कॉल आने के बारे में नहीं सोचा था।"

सिडल ने आगे कहा, "पिछले 12 महीनों में स्ट्राइकर्स के लिए मैंने अपने स्किल्स पर जो काम किया है उसने मुझे कम से कम यहां अच्छा करने का मौका मिलेगा। अब जिस स्थिति में मैं हूं ... गेंद को मेरे पाले में है और अब कोशिश करने और प्रदर्शन करने का मौका मिला है। अगर इसका मतलब है कि मुझे विश्व कप मैं मौका मिल सकता है तो मैं इसे पसंद करूंगा। मैंने अपने करियर में बहुत जगह खेला है लेकिन विश्व कप नहीं खेला है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement