Advertisement

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

पीटर सिडल, नाथन लियोन और उस्मान ख्वाजा लंबे समय बाद वनडे स्क्वाड में लौटे हैं।

Updated: January 4, 2019 7:30 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। और जैसा कि पहले से ही अंदाजा था, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को आराम दिया है। टेस्ट टीम के तीनों तेज गेंदबाजों के साथ बल्लेबाज ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, डी'आर्सी शॉर्ट, बेन मैकडरमोट, और गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल और एश्टन अगर को वनडे स्क्वाड से बाहर किया गया है।

साथ ही पीटर सिडल, नाथन लियोन और उस्मान ख्वाजा की वनडे टीम में वापसी हुई है। सीनियर खिलाड़ी पीटर सिडल ने करीबन 8 साल बाद वनडे स्क्वाड में वापसी की है। तेज गेंदबाज सिडल ने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2010 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में खेला था।

बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी जनवरी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले वनडे मैच के एक साल बाद वनडे टीम में लौट रहे हैं। वहीं लियोन ने अपना आखिरी वनडे मैच में 24 जून 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जिसके बाद अब उन्हें रंगीन जर्सी पहनने का मौका मिला है।

एरोन फिंच की अगुवाई वाली इस टीम में मिशेल मार्श और एलेक्स कैरी को उप कप्तान बनाया गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को सिडनी, दूसरा मैच 15 जनवरी को एडिलेड और आखिरी मैच मेलबर्न में 18 जनवरी को खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श (उप-कप्तान), एलेक्स केरी (उप-कप्तान), जाई रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, जेसन बेहरेनडोर्फ, पीटर सिडल, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement