×

रोहित की इंजरी को लेकर सवालों के घेरे में आया टीम मैनेजमेंट; फीजियो ने बिना जांच के बोल दिया चयन के उपलब्ध नहीं हैं शर्मा

भारतीय सीमित ओवर फॉर्मेट के उप-कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले स्क्वाड मे जगह नहीं मिली है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बाहर होना बीसीसीआई (BCCI) के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर रहा है। बोर्ड के मुताबिक रोहित को चोट की वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर रखा गया और मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर करीबी नजर रखेगी।

दरअसल रोहित ने बाएं हैमस्ट्रिंग की इंजरी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए पिछले दो मैच नहीं खेले हैं। लेकिन इसके बावजूद मुंबई टीम की ओर से उनकी इंजरी के गंभीर होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। वहीं खबर है कि रोहित 3 नवंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं।

दूसरी ओर टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी भारतीय टीम के फीजियो नितिन पटेल ने बिना जांच के बोर्ड को ये कह दिया कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। गौर करने वाली बात है कि रोहित पिछले साल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते ही न्यूजीलैंड का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटे थे।

ये दौरा कोरोना वायरस लॉकडाउन से पहले भारतीय राष्ट्रीय टीम का आखिरी दौरा था। जिसके बाद रोहित पूरी तरह से फिट होकर आईपीएल का 13वां सीजन खेलने यूएई पहुंचे। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले भारतीय स्क्वाड में शामिल ना किया जाने के पीछे का कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है।

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी कहा कि बोर्ड रोहित की इंजरी को लेकर स्पष्ट बयान दे क्योंकि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में जानने के हकदार हैं।

उन्होंने कहा, “अगर वो मुंबई इंडियंस के लिए नेट प्रैक्टिस कर रहा है तो मुझे नहीं समझ आता कि ये किस तरह की इंजरी है। मुझे लगता है कि असली परेशानी क्या है इसे लेकर थोड़ी पारदर्शिता दिखाने से सभी को मदद मिलेगी।”

बीसीसीआई के ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान करने के कुछ घंटो बाद मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें कप्तान रोहित नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते नजर आए। इस वीडियो ने पहले से परेशान फैंस को और असमंजस में डाल दिया।

मामले से जुड़े करीबी सूत्र के मुताबिक ‘आपको इंतजार करना होगा, उम्मीद है कि रोहित अपनी इंजरी को और खराब नहीं करेंगे, फिर चयनकर्ता कोई फैसला ले सकेंगे’

साफ है अगर रोहित आईपीएल के प्लेऑफ स्टेज के सभी मैच खेलते हैं तो उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावना बढ़ जाएगी लेकिन इस मामले में एक बार फिर बोर्ड की खिलाड़ियों की चोट को मैनेज करने की क्षमता पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। इससे पहले ऋद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हो चुका है।

trending this week