Advertisement
डे-नाइट टेस्ट के चौथे और 5वें दिन की टिकट का पैसे लौटाएगा बंगाल क्रिकेट संघ
इस टेस्ट को भारत ने पारी और 46 रन से अपने नाम किया था
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया डे-नाइट टेस्ट मैच दो दिन और एक घंटे में खत्म हो गया. दोनों टीमों का यह पहला पिंक बॉल से टेस्ट मैच था.
तीसरे दिन खत्म हुए इस टेस्ट मैच के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) ने चौथे और 5वें दिन का टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों के पैसे लौटाने का फैसला किया है.
इस टेस्ट को भारत ने पारी और 46 रन से अपने नाम किया था. भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती.
कैब ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘चौथे और पांचवें दिन के टिकट का पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले उन सभी लोगों को मैसेज भेजा जाएगा जिन्होंने सिर्फ इन दो दिनों के टिकट बुक किए हैं.’
ओवरऑल 12 डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों को बोलबाला रहा जिन्होंने विपक्षी टीम के सभी 19 विकेट अपने नाम किए.
कैब के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, ‘कैब ने हमेशा क्रिकेट प्रेमियों का साथ दिया है और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है. इस बाद भी कोई अपवाद नहीं होगा. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि अंतिम दो दिन के टिकट का पैसा लौटाया जाए जिस दिन कोई मैच नहीं हुआ.’
इस मैच के लिए दैनिक टिकट की कीमत 50, 100 और 150 रुपये थी. भारत ने इंदौर टेस्ट पारी और 130 रन से जीता था.
COMMENTS