Advertisement

Pink Ball Test- INDw vs AUSw: Smriti Mandhana के शतक के बाद बारिश ने फिर धोया खेल, मजबूत स्थिति में भारत

स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनीं हैं.

Pink Ball Test- INDw vs AUSw: Smriti Mandhana के शतक के बाद बारिश ने फिर धोया खेल, मजबूत स्थिति में भारत
Updated: October 1, 2021 5:34 PM IST | Edited By: Arun Kumar

महिला भारतीय टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है. मंधाना के आउट होने के बाद पूनम राउत (36), कप्तान मिताली राज (30) और यस्तिका भाटिया (19) को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन ये तीनों ही अपनी पारियों को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाईं. जब दीप्ति शर्मा (12*) और तानिया भाटिया (0*) क्रीज पर थीं, तब बारिश ने मैच पर खलल डाला और फिर मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका. स्टंप्स के ऐलान के समय भारत 5 विकेट गंवाकर 276 रन बना चुका है और अब वह मजबूत स्थिति में दिख रहा है.

यहां कैरारा ओवल में खेले जा रहे इस इकलौते टेस्ट मैच के पहले दिन मंधाना नाबाद 80 रन बनाकर पवेलियन लौटी थीं. भारत ने आज 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और इस दौरान मंधाना ने एलिस पैरी की गेंद पर मिडविकेट पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनीं हैं. हालांकि वह 127 रन बनाकर आउट हो गईं. मंधाना को ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर ने अपना शिकार बनाया. गार्डनर के अलावा फी मोलिनेयूक्स को 2 विकेट जबकि एलिसे पेरी को भी सिर्फ एक विकेट मिल पाया है.

मंधाना और पूनम ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े. हालांकि, मंधाना कुछ देर बाद गार्डनर का शिकार बनीं और 216 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाए. इसके बाद मोलिनेयूक्स ने पूनम को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया. पूनम ने 165 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 36 रन बनाए.

इसके बाद कप्तान मिताली राज ने यस्तिका भाटिया के साथ पारी आगे बढ़ाई लेकिन पेरी ने यास्तिका को आउट कर दिया. यास्तिका ने 40 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए. इसके कुछ देर बाद ही मिताली भी रन आउट होकर पवेलियन लौटीं. मिताली ने 86 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 30 रन बनाए.

भारत की पारी के 102वें ओवर के दौरान खराब मौसम के कारण मैच को रोकना पड़ा. मैच शुरू नहीं हो पाने की स्थिति में चायकाल की घोषणा की गई लेकिन स्थिति नहीं सुधरने पर तीसरे सत्र का खेल पूरी तरह बाधित रहा और समय से पहले स्टंप्स की घोषणा की गई.

(इनपुट: आईएएनएस)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement