Advertisement

आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले 14 खिलाड़ी, दो ही बल्लेबाज लगा पाए हैं शतक

आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले 14 खिलाड़ी, दो ही बल्लेबाज लगा पाए हैं शतक

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई, रविवार को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Updated: May 29, 2022 1:38 PM IST | Edited By: India.com Staff
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई, रविवार को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

गुजरात और राजस्थान दोनों टीमों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन खिताबी जीत हासिल करने के लिए फाइनल मुकाबले में बढ़कर प्रदर्शन करना होगा. इससे पहले हम आईपीएल फाइनल मैचों में सर्वोच्च रन स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे.

आंकड़ों पर नजर डालें तो शेन वाटसन और ऋद्धिमान साहा एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल फाइनल मैच में शतकीय पारी खेली है. वाटसन ने साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी.

इससे पहले साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 115 रनों की पारी खेली थी. हालांकि मनीष पांडे की 94 रन की पारी की मदद से केकेआर ने खिताब जीत हासिल की थी.

Highest Score In IPL Final By Player:

सालरनखिलाड़ीटीम
202186फाफ डु प्लेसिसचेन्नई सुपर किंग्स
202068रोहित शर्मामुंबई इंडियंस
201980शेन वाटसनचेन्नई सुपर किंग्स
2018117शेन वाटसनचेन्नई सुपर किंग्स
201751स्टीव स्मिथराइजिंग सुपर जायन्ट्स
201676क्रिस गेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
201568लेंडन सिमन्समुंबई इंडियंस
2014115ऋद्धिमान साहाकिंग्स इलेवन पंजाब
201363महेंद्र सिंह धोनीचेन्नई सुपर किंग्स
201289मनविंदर बिसलाकोलकाता नाइट राइडर्स
201195मुरली विजयचेन्नई सुपर किंग्स
201057सुरेश रैनाचेन्नई सुपर किंग्स
200953हर्शेल गिब्लडेक्कन चार्जर्स
200856यूसुफ पठानराजस्थान रॉयल्स
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement