Advertisement

IPL में खेलने से और बेहतर हुआ है सैम कर्रन का खेल: इंग्लिश कोच

इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।

IPL में खेलने से और बेहतर हुआ है सैम कर्रन का खेल: इंग्लिश कोच
Updated: July 3, 2021 12:24 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टैंड-इन कोट ग्राहम थोर्प का कहना है कि भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन का खेल काफी विकसित हुआ है।

इंग्लिश क्रिकेटर कर्रन आईपीएल में भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को सीरीज जिताई थी।

थोर्प ने कहा कि आईपीएल में दबाव भरी स्थिति में खेलने से सैम को काफी फायदा हुआ है। ये इंग्लिश ऑलराउंडर चेन्नई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में थोर्प ने कहा, "मुझे लगता है कि आईपीएल से उसे काफी मदद मिली है। सैम जिन भी हालातों में खेला है, उनसे अपनी प्रतिद्वंद्विता और प्रदर्शन करने की क्षमता दिखाई है।"

उन्होंने कहा, "इस नजरिए से देखा जाय तो आईपीएल ने उसे कई दबाव भरे हालातों में डाला है। उसके अंदर बल्लेबाजी करने की क्षमता हमेशा से थी। मुझे लगता है कि अब वो एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। "

थोर्प ने आगे कहा, "वो आईपीएल में अहम मौकों पर गेंदबाजी कर रहा है इसलिए वो दबाव में होता है और उसरके सामने चुनौती होती है। 23 साल की उम्र में उसे काफी अच्छा अनुभव मिल रहा है।"

इंग्लिश कोच ने माना कि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना सैम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी ने इस स्तर के लिए जरूरी फिटनेस को बरकरार रखने के कितनी मेहनत की है। इसलिए सैम के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हुए इंग्लैंड के लिए लगातार प्रदर्शन कर पाना चुनौतपूर्ण होगा।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement