टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का प्रयोग का दौर जारी है। भारतीय दल की कोशिश अपनी टीम फाइनल करने की है। इसी प्रक्रिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की टीम लगातार नए खिलाड़ियों को न सिर्फ आजमा रही है बल्कि खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी काफी प्रयोगधर्मी रही है। हालांकि सूर्यकुमार यादव को बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाना खेल के कई जानकारों को रास नहीं आ रहा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कृष्मणचारी श्रीकांत, भारतीय कप्तान के इस फैसले पर काफी भड़के हुए नजर आए।
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक दोनों टी20 इंटरनैशनल मैचों में सूर्यकुमार यादव को बतौर ओपनर आजमाया है। यादव ने पहले मैच में 16 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 24 रन बनाए। वहीं दूसरी मैच में उन्होंने 6 गेंद पर 11 रन बनाए।
फैन कोड पर दूसरे मैच की शुरुआत से पहले श्रीकांत ने रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव को बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाने के फैसले की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में एक-दो असफलताओं के बाद उनका आत्मविश्वास गड़बड़ा सकता है और भारत यह कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर एक दमदार खिलाड़ी हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। तो आप उन्हें ओपनिंग करवाना चाहते हैं। अगर आप किसी से पारी की शुरुआत करवाना चाहते हैं तो श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करें और ईशान किशन को चुनें। मैं जो कहना चाहता हूं वह सीधी सी बात है… सूर्यकुमार यादव जैसे एक क्रिकेटर को खराब न करें। प्लीज ऐसा न करें। मैं आपको बता दूं एक-दो मैचों में अगर वह नहीं चले तो उनका आत्मविश्वास गड़बड़ा जाएगा। क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है।’
इससे पहले, सीरीज के शुरुआती मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भी कहा था कि वह समझ नहीं पाए कि आखिर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को बतौर सलामी बल्लेबाज क्यों आजमाया जबकि इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को यह दारोमदार सौंपा गया था। इसके साथ ही ईशान किशन भी डग-आउट में थे।