Corona Outbreak: न्यूजीलैंड ने रद्द किया प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट; वेलिंगटन बना विजेता
कोरोना वायरस की वजह के न्यूजीलैंड टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी बीच में रद्द कर दिया गया।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से रद्द होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में न्यूजीलैंड की घरेलू प्लंकेट शील्ड का नाम भी जुड़ गया है। क्रिकेट न्यूजीलैंड ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर टूर्नामेंट को रद्द करने के सूचना दी। साथ ही अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद वेलिंगटन टीम को विजेता घोषित किया।
ब्लैककैप्स क्रिकेट के प्रमुख अधिकारी डेविड व्हाइट का कहना है ये फैसला मेडिकल सलाह लेने के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने क्रिकेट परिवार और दर्शको के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए सभी जरूर कदम उठाए हैं। हमें जो मेडिकल सलाह मिली वो ये है कि हमें इस मामले पर कोई ठोस कदम उठाना होगा। हमें बताया गया है कि खतरा गंभीर है; बदलाव की गति तेज है और हमारे सामने ना केवल अपने स्टाफ और खिलाड़ियों बल्कि जनता की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी है।"
व्हाइट ने कहा कि फैसला "सामूहिक भीड़" चिंताओं के तहत नहीं लिया गया था, बल्कि, हवाई अड्डों, विमानों और होटलों जैसे जगहों में बढ़ रहे जोखिम के तहत लिया गया था। इसके विपरीत, NZC के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्रालय दोनों ने स्थानीय वातावरण में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण की अनुपस्थिति पर जोर दिया है, इसका मतलब है कि क्लब क्रिकेट खेला जा सकेगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को रद्द कर टीम को वापस बुला लिया है। साथ ही 30 मार्च को होने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड समारोह को भी स्थगित कर दिया गया है।
व्हाइट ने आगे कहा, "उम्मीद है, ये (अवार्ड) एक ऐसी चीज है जिसे हम बाद आयोजित कर सकते हैं लेकिन फिलहाल ये बड़ा जोखिम होगा। हमारी प्राथमिकता हमारे कर्मचारियों, हमारे खिलाड़ियों, हमारे क्रिकेट परिवार और न्यूजीलैंड में खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा करना।"
COMMENTS