×

पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट और जूनियर हॉकी टीमों के प्रदर्शन को सराहा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में खिलाड़ियों को बधाई दी

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की © IANS
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की © IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम और जूनियर हॉकी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर उनकी जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों के प्रदर्शन से देश का नाम रौशन हुआ है। ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित किया है। मोदी ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘यह साल बहुत ही बेहतरीन रहा है और मैं भारतीय टीम को इंग्लैंड पर 4-0 से जीत दर्ज करने पर बधाई देता हूं।’ भारत ने हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी। पीएम ने कहा कि टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज तारीफ के पात्र हैं। करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया और के एल राहुल ने बेहतरीन 199 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और साथ ही उनका नेतृत्व भी लाजवाब था। आर अश्विन को साल का ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ और ‘बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के सम्मान से सम्मानित किया गया। ऐसे में मैं उन्हें बधाई देता हूं और सभी को मेरी शुभकामनाएं हैं।  ये भी पढ़ें: साल 2016 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

पीएम ने इसके बाद जूनियर हॉकी टीम की भी जमकर तारीफ की और कहा कि 15 साल के लंबे अतंराल के बाद हमें खुशी का मौका दिया और टीम ने विश्व कप जीतकर हमें गौरवान्वित किया।
मोदी ने देश की जूनियर हॉकी टीम को भी बधाई दी. देश की जूनियर हॉकी टीम ने 15 वर्षों के बाद हॉकी वर्ल्ड कप जीतकर देश का मान बढ़ाया है। मोदी ने कहा कि हमारी जूनियर हॉकी टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया है, मैं युवा खिलाड़ियों को इस जीत की बधाई देता हूं।

trending this week