Advertisement

द. अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ सुषमा को बोर्ड एकादश की कमान

स्पिनर देविका होंंगी उप कप्तान

द. अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ सुषमा को बोर्ड एकादश की कमान
Updated: August 30, 2019 10:17 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा को दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू होने वाले दो अभ्यास मैचों के लिए बोर्ड एकादश टीम का कप्तान बनाया गया है।

भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम सूरत में 20 और 22 सितंबर को अभ्यास मैच खेलेगी। स्पिन गेंदबाज देविका वैद्य को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

पूजा वस्त्राकर और प्रिया पूनिया को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली हैं। टीम में उन खिलाड़ियों को भी मौका मिला है जिन्होंने इस साल की शुरुआत में महिला टी 20 चैलेंजर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति के जरिए बताया, ‘अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका महीला टीम के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम चुनने के लिए शुक्रवार को मुंबई में मुलाकात की। ये मुकाबले टी20 और वनडे सीरीज से पहले 20 और 22 सितंबर को सूरत में खेले जाएंगे।’

टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

बोर्ड एकादश :

सुषमा वर्मा (कप्तान) देविका वैद्य (उप-कप्तान), वनिता वीआर, शेफाली वर्मा, प्रिया पूनिया, जसिया अख्तर, एमडी थिरुष्कामिनि, माधुरी मेहता, तरन्नुम पठान, सुश्री दिव्यदर्शिनी, तनुजा कंवर, भारती फुलमाली, मानसी जोशी, रेणुका सिंह, पूजा सिंह।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement