Advertisement
आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान; पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी को मिला मौका
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच की टीम में मुरली विजय को जगह नहीं दी है।
बीसीसीआई ने आज इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है, वहीं सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टीम इंडिया नॉटिंघम टेस्ट में 203 से जीत हासिल करने से बाद सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्डिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथा मैच 30 अगस्त को साउथहैम्पटन में खेला जाएगा, जबकि पांचवां मैच कैनिंग्टन ओवल 7 सितंबर से शुरू होगा।
COMMENTS