×

10 मैच में तीन शतक और पांच अर्धशतक, फिर भी शॉ को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिल रही जगह ? 

दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए इस बल्लेबाज ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था. इसके अलावा उन्होंने रणजी मैच में भी दो अर्धशतक जड़ा था

Prithvi Shaw (Photo-Twitter)

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग उगल रहा है. शुक्रवार को पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 61 गेंद में 134 रन की विस्फोटक पारी खेली. पृथ्वी शॉ पिछले 10 मैच में 875 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक है. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद शॉ राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं.

शुक्रवार को मुंबई के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने 61 गेंद में 134 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और नौ छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने असम के सामने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम 169 रन पर सिमट गई और मुंबई ने यह मुकाबला 61 रन से जीत लिया.

कुछ दिन पहले पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर अपना दर्द भी जाहिर किया था. शॉ ने कहा था कि मैं रन बना रहा हूं और काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन इसके बावजूद मुझे मौके नहीं मिल रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि जब चयनकर्ताओं को लगेगा कि मैं तैयार हूं तो वे मुझे टीम में शामिल करेंगे और मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.

पृथ्वी शॉ ने इससे पहले दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था. इसके अलावा उन्होंने रणजी मैच में भी दो अर्धशतक जड़ा था. न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मैच में शॉ का बल्ला चला और शॉ ने 77 रन की पारी खेली थी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के तीन मैच में शॉ ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. तीन मैच में शॉ 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

22 साल के पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी-20 मैच खेला है. पांच टेस्ट मैच में शॉ ने एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 339 रन बनाए हैं. वहीं छह वनडे मैच में उनके नाम 189 रन है. उन्होंने भारत के लिए एकमात्र टी-20 मैच खेला है, जिसमें वह खाता भी नहीं खोल सके थे. इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल के 63 मैच में 1588 रन बनाए हैं. उन्होंने जुलाई 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेला था. एक साल से ज्यादा समय से वह टीम इंडिया में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

पिछले 10 मैच में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन:
134 रन- असम vs मुंबई
29 रन- मुंबई vs मध्य प्रदेश
55 रन- मुंबई vs मिजोरम
77 रन- इंडिया ए vs न्यूजीलैंड ए
17 रन- इंडिया ए vs न्यूजीलैंड ए
60 रन और 142 रन- वेस्ट जोन vs सेंट्रल जोन
113 रन- वेस्ट जोन vs नार्थ ईस्ट जोन
47 रन और 44 रन- मुंबई vs मध्य प्रदेश
0 रन और 64 रन- मुंबई vs यूपी
21 रन और 72 रन- मुंबई vs उत्तराखंड

लगातार किया जा रहा है नजरअंदाज:

इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज किया जा रहा है. 22 साल के इस युवा बल्लेबाज की आक्रमकता उनकी पहचान है. वह तेजी से रन बनाते हैं. शॉ में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक दिखती है. अगर उन्हें मौका दिया गया तो वह किसी भी परिस्थिति में तेजी से रन बना सकते हैं.

 

trending this week