Advertisement

Prithvi Shaw ने लिखा- I love you my wifey, रिश्ते पर लगा दी मुहर

Prithvi Shaw ने लिखा- I love you my wifey, रिश्ते पर लगा दी मुहर

Prithvi Shaw ने वेलंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया लेकिन जल्द ही फिर उसे हटा भी दिया.

Updated: February 15, 2023 4:33 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी साव ने मॉडल और अभिनेत्री निधि तापड़िया के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. साव ने मंगलवार (14 फरवरी) को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने प्यार का इजहार किया. वेलंटाइन डे के मौके पर देखा जा सकता है कि ये लवबर्ड्स एक इंस्टाग्राम स्टोरी में साथ पोज दे रहे हैं.

साव ने हालांकि जल्द ही यह पोस्ट हटा दिया लेकिन तब तक इसका स्क्रीन शॉट लिया जा चुका था. और यह जल्द ही वायरल भी हो गया.

निधि ने हाल ही में साव के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कॉमेंट किया था.

साव 18 महीन से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह अंतिम 11 में जगह नहीं बना पाए थे. इसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी. रणजी ट्रॉफ में साव ने हाल ही में मुंबई के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ 379 रन की शानदार पारी खेली थी.वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे.

कप्तानी की दौड़ में आगे

पृथ्वी साव और डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत का बीते साल दिसंबर में कार ऐक्सिडेंट हो गया था. वह अभी तक चोट से उबरे नहीं हैं. ऐसे में इस सीजन के लिए दिल्ली की टीम को नया कप्तान चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

साव ने आईपीएल में अभी तक 63 मैचों में 1588 रन बनाए हैं. इसमें 12 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 152.97 के स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए थे. इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल थीं. दिल्ली की टीम 2022 के आईपीएल में प्लेऑफ में क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई थी. टीम ने 14 में से सात मैच जीते ते और वह पांचवें स्थान पर रही थी.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement