×

पृथ्वी शॉ के शानदार प्रदर्शन की मदद से बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने न्यूजीलैंड को 30 रनों से हराया

करुण नायर ने 78, के एल राहुल ने 68 और पृथ्वी शॉ ने 66 रनों की पारी खेली।

पृथ्वी शॉ © Zee News

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन टीम ने 30 रनों से जीत हासिल की। जयदेव उनादकट-शाहबाज नदीम ने 3-3 विकेट 296 के लक्ष्य का पीछा कर रही लेकर मेहमान टीम को 265 रनों पर समेट दिया। कीवी टीम की ओर से टॉम लेथम ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, साथ ही कप्तान केन विलियमसन ने भी 47 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से करुण नायर ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने 68 और शॉ ने 66 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार पांच विकेट हॉल लिया।

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शॉ और राहुल ने मिलकर बोर्ड टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। 147 के स्कोर तक भारत ने एक भी विकेट नहीं खोया था। 68 रन पर राहुल के आउट होने के बाद करुण नायर ने पारी को संभाला। नायर ने 64 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 78 रन जड़े। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर केवल 17 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने। बोर्ड प्रेसीडेंट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 295 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान बोल्ट के पांच विकेट हॉल के अलावा मिचेल सेंटेनर ने भी 2 विकेट लिए। वहीं टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया। [ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को करना ही होगा न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, जानिए क्यों?]

296 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 24 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल (22) धवल कुलकर्णी की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को आसान सा कैच थमा बैठे। वहीं 100 के आंकड़े तक पहुंचने से पहले ही कीवी टीम ने दूसरा विकेट भी खो दिया। जब नदीम ने कॉलिन मुनरो को शॉ के हाथों कैच आउट करवाया। कप्तान केन विलियमसन ने 47 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन अर्धशतक पूरा करने से पहले ही कर्ण शर्मा ने उन्हें कैच आउट किया। यहां से रॉस टेलर और टॉम लेथम ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज टीम का स्कोर 200 के करीब ले गए, इस दौरान टीम को चौथा झटका लगा। 34 रन बनाकर टेलर आवेश खान की गेंद पर कैच आउट हो गए। ये भी पढ़ें: श्रीलंका की सबसे मजबूत टीम पाकिस्तान भेजने की कोशिश: असंका गुरुसिन्हा

लेथम ने मिचेल सेंटेनर के साथ मिलकर एक छोटी साझेदारी बनाई लेकिन गुरकीरत सिंह ने 40वें ओवर में लेथम को आउट कर न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका दिया। इसके बाद कीवी पारी संभल ही नहीं पाई। 47.4 ओवर में न्यूजीलैंड टीम 265 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। दूसरा अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

trending this week