Advertisement

PSL 2020 Karachi Kings vs Lahore Qalandars, Final Predicted XI: खिताबी भिड़ंत में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

PSL 2020 Karachi Kings vs Lahore Qalandars, Final Predicted XI: आंकड़ो में कराची किंग्स का पलड़ा है भारी, दोनों टीमें अब तक 10 बार आमने सामने हो चुकी हैं

PSL 2020 Karachi Kings vs Lahore Qalandars, Final Predicted XI: खिताबी भिड़ंत में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
Updated: November 17, 2020 11:20 AM IST | Edited By: India.com Staff

PSL 2020 Karachi Kings vs Lahore Qalandars, Final Predicted XI:कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मंगलवार (17 नवंबर) को यानी आज पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का फाइनल खेला जाएगा. कराची ने पहले क्वालीफायर में मुल्तान सुल्तांस को सुपर ओवर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं कलंदर्स ने भी मुल्तान को दूसरे एलिमिनेटर में हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

ये मुकाबला आज रात 8:30 बजे से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल के लिए दोनों टीमों में बदलाव की गुंजाइश नहीं है। दोनों टीमें इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सक रती हैं। कराची को बाबर आजम से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

बाबर ने साल 2020 में टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 1179 रन बनाए हैं। वह पीएसएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं वहीं लाहौर कलंदर्स की नजर बेन डंक पर होगी जो अब तक 23 छक्के जड़ चुके हैं।

आंकड़ों में कराची का पलड़ा भारी

आंकड़ो पर नजर डालें तो दोनों टीमें अब तक 10 बार आमने सामने हो चुकी हैं जहां 6 में किंग्स को जबकि 4 में कलंदर्स के हाथ बाजी लगी है।

कराची किंग्स प्लेइंग इलेवन:

शारजील खान, बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम (कप्तान), चाडविक वॉल्टन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, वायने पार्नेल, मोहम्मद आमिर, वकास मकसूद, अरशद इकबाल।

लाहौर कलंदर्स

फखर जमां, तमीम इकबाल, सोहेल अख्तर (कप्तान), मोहम्मद हफीज, बेन डंक (विकेटकीपर), डेविड वीस, समित पटेल, मोहम्मद फैजान, दिलबर हुसैन, हारिस रऊफ, शाहिन आफरीदी.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement