इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की रीटेंशन प्रक्रिया से पहले जहां मौजूदा आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची को फाइनल करने में बिजी हैं, वहीं नई टीम यानी आरपीएसजी ग्रुप की लखनऊ फ्रेंचाइजी पर खिलाड़ियों के अवैध शिकार का आरोप लगाया जा रहा है।
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दोनों ने बीसीसीआई (BCCI) से शिकायत की है कि केएल राहुल (KL Rahul) और राशिद खान (Rashid Khan) को उनकी फ्रेंचाइजी छोड़ने के लिए बहकाया गया है। भारतीय बोर्ड अब शिकायतों की जांच कर रहा है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “हमें कोई पत्र नहीं मिला है, लेकिन हमें लखनऊ टीम द्वारा खिलाड़ियों के अवैध शिकार के बारे में दो फ्रेंचाइजी से मौखिक शिकायत मिली है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और अगर ये सच साबित होता है तो हम उचित कार्रवाई करेंगे। हम संतुलन बिगाड़ना नहीं चाहते। जब प्रतिस्पर्धा कड़ी हो तो आप ऐसी चीजों से बच नहीं सकते। लेकिन मौजूदा टीमों के लिए ये उचित नहीं है जब वो सब कुछ संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं।”
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अगले सीजन में लखनऊ टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। लखनऊ टीम ने रीटेंशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले राहुल को सीधे अप्रोच किया और माना जा रहा है कि ये भारतीय बल्लेबाज अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी छोड़ने के लिए तैयार है।