इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन एजबेस्टन में चल रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह की कप्तानी से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुए है। विदेशी टीम को सीरीज पर जीत के लिए 378 रनों का पीछा करना पड़ रहा है। जिसके लिए इंग्लैंड ने खेल के चौथे दिन 3 विकेट गंवाते हुए 259 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए, जिसमें एलेक्स लीज़, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे तीन आक्रमक बल्लेबाजों के अर्धशतक शामिल है।
कोविड -19 संक्रमित होने के कारण रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहली बार भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे है, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन तो किया, लेकिन इंग्लैंड टीम की तेजी से चल रहे स्कोरिंग दर पर ढक्कन लगाने में असफल दिखाई दिए। इंग्लैंड ने मैच की चौथी पारी में 4.54 रन प्रति ओवर के रन रेट के मुताबिक 259 का स्कोर बनाया।
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केवीन पीटरसन ने चौथे दिन के खेल समापन के दौरान स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बुमराह ने आज अपनी रणनीति बिल्कुल भी ठीक रखी है, और ‘मैं इसे बड़े सम्मान के साथ कह रहा हूं।’
‘रिवर्स स्विंगिंग गेंद के साथ कोई विकल्प नहीं है कि वो इसे बल्लेबाज के लिए आसान बना दे, क्योंकि उस वक्त बल्लेबाज सिर्फ यह समझने कोशिश कर रहा होता है कि गेंद किस तरफ स्विंग करेगी। जब गेंद 90 मील प्रति घंटे पर रिवर्स स्विंग करती है तो बल्लेबाजी करते वक्त गेंद की दिशा को पढ़ना सबसे मुश्किल होता है।’
केवीन ने बातचीत जारी रखते हुए कहा ‘भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में काफी हिस्से के लिए पिच के बीच वाले भाग में सुरक्षा समेत आउटस्विंग और इनस्विंग क्रम में गेंदबाजी की।’ उनके पास लॉन्ग ऑफ और लॉन्ग ऑन में फिल्डर थे, उन्हें आगे की ओर होना जरूरी था। लेकिन बुमराह ने ऐसा नहीं किया और यह बिल्कुल पागलपन था। खेल समाप्त होने के आधे घंटे पहले वह शुद्ध पागलपन था, उन्हें इस तरह जल्दबाजी में ऐसा नहीं करना चाहिए था। हां, पर इस जगह मैं होता तो जरूर उन फिल्डर्स को अंदर की ओर खींचता और उसके बाद सर के ऊपर से हिट उड़ाता।
स्काई स्पोर्ट्स के साथ पीटरसेन ने कहा ‘ मेरी नजर में कप्तान की ओर से यह बेहद लापरवाह निर्णय है, उन्हें इस पर आगे सुधार करना चाहिए।’