×

फिक्सिंग के दोषी मोहम्मद आसिफ का जबर्दस्त प्रदर्शन, 4 पारियों में लिए 19 विकेट!

कायद-ए-आजम ट्रॉफी में WPDA के लिए खेल रहे हैं आसिफ

© मोहम्मद आसिफ
© मोहम्मद आसिफ

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और स्पॉट फिक्सिंग के दोषी मोहम्मद आसिफ मैदान पर वापसी कर चुके हैं। फिलहाल आसिफ पाकिस्तान की कायद-ए-आजम ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अबतक जानदार प्रदर्शन किया है। आसिफ 4 पारियों में अबतक 19 विकेट झटक चुके हैं। गजब की बात ये है कि आसिफ ने 4 में से 3 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए है। आसिफ ने पहली पारी में सिर्फ 28 रन देकर 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में 53 रन देकर 6 विकेट झटके। तीसरी पारी में आसिफ ने 50 रन देकर 3 विकेट लिए और चौथी पारी में आसिफ ने एक दफा फिर 40 रन देकर 5 विकेट लिए।

मोहम्मद आसिफ सबसे विवादित क्रिकेटर!
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ कितने भी अच्छे गेंदबाज हों लेकिन वो दुनिया के सबसे विवादित क्रिकेटर भी हैं। आसिफ इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे। 5 फरवरी 2011 को उन्हें जानबूझकर नो बॉल डालने का दोषी पाया गया था और उन्हें 7 साल के लिए बैन कर दिया गया था। एक नवंबर 2011 को आसिफ धोखाधड़ी की साजिश और पैसे लेकर खराब प्रदर्शन करने के दोषी पाए गए और उन्हें एक साल तक जेल में भी रहना पड़ा।  ये भी पढ़ें: मोहम्मद हफीज ने बनाया एक भी ‘नो बॉल’ ना फेंकने का विश्व रिकॉर्ड

मोहम्मद आसिफ ने पिछले साल ही क्रिकेट के मैदान में वापसी की है। आसिफ वाटर एंड पावर डेवेलेपमेंट अथॉरिटी के लिए खेलते हैं। 6 फीट 4 इंच लंबे इस गेंदबाज का अंतर्राष्ट्रीय करियर छोटा लेकिन बेहद ही शानदार रहा है। आसिफ ने 22 टेस्ट में 105 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में उन्होंने 38 मैचों में 46 विकेट झटके हैं। 11 टी20 खेलने वाले आसिफ ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

trending this week