Advertisement

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रूमान रईस ने 25 रन देकर झटके 9 विकेट

कायद-ए-आजम ट्रॉफी में लाहौर के खिलाफ बरपाया कहर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रूमान रईस ने 25 रन देकर झटके 9 विकेट
Updated: October 6, 2017 8:48 PM IST | Edited By: Anoop Singh
[caption id="attachment_649071" align="alignnone" width="628"]रूमान रईस © Getty Images रूमान रईस © Getty Images[/caption]

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रूमान रईस ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी में कहर बरपा दिया। यूबीएल के लिए खेलते हुए इस तेज गेंदबाज ने लाहौर के खिलाफ एक पारी में सिर्फ 25 रन देकर 9 विकेट झटक लिए। रईस की जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर यूबीएल ने लाहौर को पारी और 122 रन से हरा दिया। पहली पारी में 288 रन बनाने वाली लाहौर की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 88 रन पर सिमट गई।

रूमान रईस का कारनामा

रूमान रईस ने मैच में कुल 11 विकेट झटके। पहली पारी में 2 विकेट झटकने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 9 विकेट झटके। दूसरी पारी में उन्होंने 12.3 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। आपको बता दें ये पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में छठा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। रुमान रईस के शानदार प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी।

Great performance by Rumman Raees in the QeA Trophy today. 9 wkts in an inns for UBL vs Lahore. The remaining one was taken by Sohail Khan. pic.twitter.com/v6S3o1Iq1k

— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 6, 2017

आपको बता दें रुमान रईस सिर्फ 25 साल के हैं और उन्होंने पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है। रूमान रईस ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 44 रन देकर 2 विकेट लिए थे। ‘राहुल द्रविड़ की डांट ने बनाया, एम एस धोनी को सबसे बड़ा फिनिशर’

रूमान रईस से पहले कायद-ए-आजम ट्रॉफी में ही 17 साल के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सनसनी मचा दी थी। शाहीन शाह ने अपने डेब्यू मैच की दूसरी पारी में 39 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। शाहीन शाह ने इस मैच में खान रिसर्च लेबोरेटरिज की तरफ से खेलते हुए रावपिंडी के खिलाफ दूसरी पारी में 15 ओवर में ही 39 रन देकर 8 विकेट लिए। खास बात ये है कि सिर्फ 17 साल के शाहीन शाह की रफ्तार 145 किमी प्रतिघंटे से भी ज्यादा है
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement