सलमान बट्ट ने की मैच में बेईमानी की शिकायत, ट्विटर पर फैंस ने उड़ाया मजाक!
स्पॉट फिक्सिंग के दोषी थे सलमान बट्ट
[caption id="attachment_652632" align="alignnone" width="628"]
सलमान बट्ट ने 2010 में स्पॉट फिक्सिंग की थी © Getty Images[/caption]

पाकिस्तान के बल्लेबाज सलमान बट्ट का ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल कायद-ए-आजम ट्रॉफी में WAPDA की कप्तानी कर रहे सलमान बट्ट ने टूर्नामेंट के दौरान बेईमानी की शिकायत की जिसके बाद फैंस ने उनका जमकर मजाक उड़ाया। दरअसल कायद-ए-आजम ट्रॉफी के दौरान पेशावर के खिलाफ मुकाबले में सलमान बट्ट की टीम सिर्फ 3 रन से मैच हार गई। बट्ट की कप्तानी में खेल रही WAPDA की टीम को 4 रन की जरूरत थी और उसका एक ही विकेट बचा था लेकिन पेशावर के गेंदबाज ताज वली ने मोहम्मद इरफान को मांकड़ के जरिए रन आउट कर दिया और सलमान बट्ट की टीम मुकाबला हार गई।
इस हार के बाद सलमान बट्ट काफी भड़क गए और उन्होंने कहा, 'इस तरह के कानून का क्या फायदा कि जीतने वाली टीम गर्व से ज्यादा शर्म महसूस कर रही हो। हमारी टीम के लिए ये मुकाबला शानदार रहा। चार दिनों तक अच्छा मुकाबला हुआ। मैच में दोनों ही टीम हावी हुई लेकिन आखिर में मांकड़ ने पूरे मैच को खराब कर दिया। क्रिकेट में खेल भावना बहुत जरूरी है लेकिन इस मैच का अंत सही नहीं हुआ। ऐसे कानून का क्या फायदा कि जीत के बाद विरोधी टीम आपसे माफी मांग रही हो।'
WAPDA versus Peshawar:
WAPDA 4 to win
Last pair at the crease
And Irfan gets a mankad
Peshawar happy, WAPDA fuming
Handshakes = 0#QeATrophy pic.twitter.com/TyqPgLbzFv
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) October 18, 2017
WAPDA के कप्तान सलमान बट्ट के इस बयान के बाद फैंस ने उन्हें ट्विटर पर घेर लिया। बट्ट के बयान की कई फैंस ने धज्जियां उड़ा दी। फैंस ने कहा कि जिस सलमान बट्ट ने क्रिकेट जैसे खेल की इज्जत को तार-तार कर दिया आज वो खेल भावना दिखाने की दुहाई दे रहा है।
I fixed, but I never cheated :'( - Salman Butt
— Ahmed (@azkhawaja1) October 18, 2017
Didn’t Salman Butt even have a little bit of shame when talking about the spirit of the game? Remember him as national captain in 2010.
— Imy Asghar (@PakCricket_) October 18, 2017
आपको बता दें साल 2010 में इंग्लैंड दौरे पर सलमान बट्ट ने स्पॉट फिक्सिंग की थी जिसके चलते उन पर दस साल का बैन लगा था लेकिन बाद में उनसे 5 साल का बैन हटाया गया। साल 2016 में कायद-ए-आजम ट्रॉफी से ही बट्ट ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/south-africa-vs-bangladesh-2nd-odi-ab-de-villiers-slams-century-off-68-balls-652573"][/link-to-post]
आपको बता दें स्पॉट फिक्सिंग मामले में जेल की सज़ा काट चुके पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी गलती मानते हुए कहा था कि पूर्व कप्तान सलमान बट्ट और बुकी महर माजिद ने उन्हें फिक्सिंग में फंसाया था।
COMMENTS