×

IND vs SA, 2nd T20I: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, क्विंटन डिकॉक मुकाबले से बाहर

क्विंटन डिकॉक दूसरे T20I से बाहर हो गए हैं। उनके हाथ में चोट लग गयी है। भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Twitter

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में 5 मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मेहमान साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका ने टीम में दो बदलाव किए गए हैं। क्विंटन डिकॉक और स्टब्स आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर रीज़ा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन को टीम में जगह दी गई  हैं। डिकॉक चोटिल हैं, उनके हाथ में चोट लग गयी है। हालांकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

साउथ अफ्रीका को T20I सीरीज में डिकॉक के चोटिल होने से दूसरा बड़ा झटका लगा है। मेहमान टीम सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम के बगैर ही पहले मैच से भारत के खिलाफ खेल रही है। मारक्रम कोरोना के कारण पहले मैच से ही बाहर चल रहे हैं।

बता दें, क्विंटन डिकॉक IPL के 15वें सीजन से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारतीय लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 15 मैचों में 36 की औसत और करीब 149 के स्ट्राईक रेट से 508 रन बनाए थे और लीग के तीसरे टॉप स्कोरर रहे थे।

 

trending this week