×

डी कॉक या काइले मेयर्स, लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग ?

डी कॉक की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपरजायंट्स ने काइले मेयर्स को केएल राहुल के साथ बतौर ओपनर उतारा था. काइले मेयर्स ने अब तक खेले गए दोनों मैच में शानदार पारी खेली

Lucknow supergiants

Lucknow supergiants (Photo credit-IPL Twitter)

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपरजायंट्स अब सात अप्रैल को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. मगर इस मैच से पहले टीम मैनजमेंट की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल टीम में क्विंटन डी कॉक की वापसी हो चुकी है, मगर डी कॉक की प्लेइंग-11 में जगह कैसे बनेगी, यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब टीम मैनजमेंट ढूंढने में जुटा है.

दरअसल डी कॉक की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपरजायंट्स ने काइले मेयर्स को केएल राहुल के साथ बतौर ओपनर उतारा था. काइले मेयर्स ने अब तक खेले गए दोनों मैच में शानदार पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काइले मेयर्स ने 38 गेंद में 73 रन (दो चौका, सात छक्का) की पारी खेली, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्होंने 22 गेंद में 53 रन (08 चौका, दो छक्का) बनाए. आईपीएल डेब्यू के लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज भी बने हैं.

लगातार दो विस्फोटक पारी के बाद उन्हें टीम से बाहर रखना मुश्किल लग रहा है, ऐसे में वापसी कर रहे क्विंटन डी कॉक को बेंच पर फिलहाल बैठना सकता है. राहुल के साथ काइले मेयर्स ही ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं.

हालांकि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम एक दूसरे पर विकल्प कर भी काम कर सकती है, मेयर्स या डी कॉक में किसी एक प्लेयर को को मार्क्स स्टॉयनिस की जगह मिडिल ऑर्डर में भेज सकती है. मार्क्स स्टॉयनिस का बल्ला फिलहाल इस आईपीएल में खामोश है,  स्टॉयनिस दिल्ली के खिलाफ मैच में 12 रन बना सके थे, वहीं चेन्नई के खिलाफ मैच में वह सिर्फ 21 रन बना सके थे. मगर इस ऑलराउंडर को बाहर बैठाना आसान नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी अकेले मैच पलटने की क्षमता रखता है.

पिछले सीजन लखनऊ के लिए डी कॉक ने खेली थी शानदार पारी:

क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ शतक जड़ा था. डी कॉक ने 70 गेंद में 140 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 10 छक्के जड़े थे. आईपीएल 2022 के एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के थे.आईपीएल 2022 में रन बनाने के मामले में भी डिकॉक तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने अपने 15 पारियों में 148.97 की स्ट्राइक रेट और 36.29 की औसत से 508 रन बनाए थे.

trending this week