आर अश्विन, रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल ना किए जाने पर बड़ा खुलासा
आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को पहले 3 मैचों में टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में भारत की स्टार स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को जगह नहीं मिली है। दोनों खिलाड़ियों को बाहर करने पर मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया है। प्रसाद ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 मैचों के लिए हमने टीम चुनी है और इसमें अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दिया गया है। अश्विन और जडेजा को बाहर नहीं किया गया बल्कि उन्हें आराम दिया गया है।''
प्रसाद ने आगे कहा, ''श्रीलंका दौरे पर अक्षर पटेल, युजवेंद्र जहल जैसे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था और ऐसे में हमने बेंच स्ट्रेंथ को मौका दिया है।'' आपको बता दें कि पहले 3 वनडे के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। कयास लगाए जा रहे थे कि मोहम्मद शमी और उमेश यादव की वापसी हो सकती है और चयनकर्ताओं ने दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि टीम में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार को भी बरकरार रखा गया है।
इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में 3 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20I सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का आगाज 17 सितंबर से होगा। ये भी पढ़ें: जेनेवा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुए केविन पीटरसन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, के.एल. राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
COMMENTS